Tata Capital Pankh Scholarship Program Online Apply 2025-26

Tata Capital Pankh Scholarship Program Online Apply 2025-26

Tata Capital Pankh Scholarship Program Online Apply 2025-26

यदि आप एक स्टूडेंट है और अपनी आर्थिक तंगी के कारण आपके अपने पढ़ाई में समस्याएं आ रही है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है टाटा कैपिटल लिमिटेड ने अपनी पंख स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025 से 26 के लिए स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है यदि आप यह स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको एक 11वीं , 12वीं , ग्रेजुएशन , पॉलिटेक्निक , डिप्लोमा , आईटीआई और स्पेशलाइज्ड प्रोफेशनल कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह स्कॉलरशिप की सुविधा है।

जानकारी के लिए आप सभी विद्यार्थियों को बता दे की अपनी पढ़ाई को फाइनेंशियल प्रोबलम के चलते आगे नहीं बढ़ा सकते तो यह योजना उन छात्रों के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाली है जो छात्र अपने आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं उनके पढ़ाई में पैसों की वजह से समस्याएं उत्पन्न हो रही है अगर आप भी इस स्कॉलरशिप में आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें कैसे क्या करना है कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा सब के बारे में आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिलने वाली है आप खुद भी buddy4study.com  पर आवेदन कर सकते हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको टाटा कैपिटल पक स्कॉलरशिप 2025 से 26 से जुड़ी सारी जानकारी जैसे कि आवेदन की प्रक्रिया जरूरी दस्तावेज योग्यता और जरूरी तारीखों के बारे में आपको डिटेल्स में बताएंगे यदि आप इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप अंत तक जरूर पढ़ें।

 

Tata Capital Pankh Scholarship Program 2025-26 : Overview 

Particulars Details
Name Of The Scholarship Tata Capital Pankh Scholarship Program 2025-26
Name Of The Organization Tata Capital Limited
Article Name Tata Capital Pankh scholarship 2025-26
Who Can apply 11th , 12th , Graduation /Politechnic/ITI Students , Specialised Discipline Programme Students
Amount Of Scholarship Up to 1 Lakh ( Depending on Cateogory and marks )
Mode Online
Application Start Started
Last Date 26 December 2025
Contact Details pankh@buddy4study.com

Tata Capital Pankh Scholarship Program 2025-26 : Details 

यदि आप एक होनहार विद्यार्थी हैं और आप अपने आर्थिक प्रॉब्लम के चलते पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं तो आप टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप 2025 से 26 की जानकारी लेकर आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं जानकारी के लिए आपको बता दें कि टाटा कैपिटल की तरफ से आपके लिए यह स्कॉलरशिप शुरू की गई है जो कि आपके लिए खुशखबरी है जिसके अंदर अगर आप क्लास 11वीं 12वीं ग्रेजुएशन पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आईटीआई या स्पेशलिस्ट प्रोफेशनल कोर्स जैसे मेडिसिन इंजीनियरिंग साइंस इत्यादि में आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आप इस योजना का लाभ बिल्कुल ले सकते हैं यह विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है आवेदन की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी ताकि आप जल्दी से आवेदन करके इस योजना का लाभ आसान तरीका से ले सके।

यहां पर आपको बता दें कि इस टाटा कैपिटल पंप स्कॉलरशिप 2025 से 26 के लिए आवेदन ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आवेदन की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2025 तक है इस स्कॉलरशिप में लड़कियों और एससी एसटी या दिव्यांग विद्यार्थियों को ज्यादा वेस्टीज दिया गया है नीचे हम आपको इस स्कॉलरशिप के सभी जरूरी चीज जैसे योग्यता दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में डिटेल्स में बताएंगे तो इस पोस्ट को अंत तक आप जरूर पढ़ें।

Important Dates Of Tata Capital Pankh Scholarship 2025-26

Events Dates
Notification Releases Date December 2025
Online Apply Start Date Started
Online Apply Last Date 26 December 2025

Tata Capital Pankh Scholarship Amount

टाटा कैपिटल बैंक स्कॉलरशिप 2025 से 26 के तहत अलग-अलग लेवल की बधाई और मार्क के हिसाब से अलग-अलग राशि सभी विद्यार्थियों को दी जाती है नीचे तालिका में स्कॉलरशिप की राशि का विवरण दिया गया है जो निम्नलिखित प्रकार है।

Category Marks Scored Amount ( Per Year )
Class 11th-12th 60%-80% Up to 80% of Tution/Course Fees or 10,000 ( Whichever is less )
Class 11th-12th 81%-90% Up to 80% of Tution/Course Fees or 12,000 ( Whichever is less )
Class 11th-12th 91% Above Up to 80% of Tution/Course Fees or 15,000 ( Whichever is less )
General Graduation / Polytechnic/Diploma/ITI 60%-80% Up to 80% of Tution/Course Fees or 12,000 ( Whichever is less )
General Graduation / Polytechnic/Diploma/ITI 81%-90% Up to 80% of Tution/Course Fees or 15,000 ( Whichever is less )
General Graduation / Polytechnic/Diploma/ITI 91% Above Up to 80% of Tution/Course Fees or 18,000 ( Whichever is less )
Specialised Discipline Programme Minimum 80% Up to 80% of Tution Fees or 1 lac ( Whichever is less )

Tata Capital Pankh Scholarship Eligibility Criteria 2025-26

Category  Eligibilty Criteria 
Class 11th-12th
  • भारतीय नागरिक
  • कक्षा 11वीं या 12वीं में पढ़ाई कर रहे हो
  • पिछले साल में कम से कम 60% अंक
  • पारिवारिक आय  2.5 लाख प्रतिवर्ष
  • भारत में मान्यता प्राप्त संस्थान से पढ़ाई
General Graduation / Polytechnic / Diploma / ITI
  • भारतीय नागरिक
  •  ग्रेजुएट या डिप्लोमा / आईटीआई कोर्स में पढ़ाई
  • पिछले साल/सेमेस्टर में कम से कम 60% अंक
  • पारिवारिक आय  2.5 लाख प्रतिवर्ष
  • भारत में मान्यता प्राप्त संस्थान से पढ़ाई
Specialised Discipline Programme
  • भारतीय नागरिक
  • प्रोफेशनल डिग्री में एडमिशन
  • कम से कम 80% अंक
  • पारिवारिक आय  2.5 लाख प्रतिवर्ष
  • भारत में मान्यता प्राप्त संस्थान से पढ़ाई

नोट

  • सिलेक्शन में लड़कियों स या एसटी और दिव्यांग विद्यार्थियों को ज्यादा महत्व दिया जाता है।
  • सिलेक्शन एकेडमिक मेरिट और फाइनेंशियल बैकग्राउंड पर आधारित होता है।
  • टाटा कैपिटल या buddy4study  के कर्मचारियों के बच्चे योग के नहीं होंगे।

Tata Capital Pankh Scholarship Document for  Apply

इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

  • फोटो आईडेंटिटी प्रूफ जैसे आधार कार्ड
  • आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो
  • इनकम प्रूफ
  • एडमिशन प्रूफ
  • इस साल की फीस रशीद
  • आवेदक के बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • पिछले क्लास की मार्कशीट या ग्रेड कार्ड
  • कास्ट या डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट यदि लागू हो तो

How to Apply Tata Capital Pankh Scholarship 2025-26 ?

यदि आप भी डाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025 से 26 के लिए आवेदन करने वाले हैं तो आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना पड़ेगा आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।

  • सबसे पहले buddy4study  के आधिकारिक वेबसाइट buddy4study.com पर जाएं।

  • होम पेज पर स्कॉलरशिप सर्च क्षेत्र में टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप प्रोग्राम को ढूंढे।
  • फिर जी कोर्स की पढ़ाई आप कर रहे हैं उसे हिसाब से स्कॉलरशिप पर क्लिक करें या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाटा कैपिटल बैंक स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025 से 26 पेज में जाएं।

  • इसके बाद Tata Capital Pankh Scholarship पेज पर आने के बाद थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करके Class 11 and 12 Students , General Graduation / Politechnic / diploma / ITI / Stedents , Specialised Displine Programme के अनुसार Apply Now पर क्लिक करें।

 

 

  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक sign in का ओपन होगा अगर आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए गए Create Account पर क्लिक करें।
  • इसके बाद account create करें मांगी गई सारी जानकारी जैसे नाम मोबाइल नंबर और ईमेल को ध्यान से भरे और policy और terms को पढ़कर teek करें और sign up पर क्लिक करें इसके अलावा आप google से भी sign up कर सकते हैं।

  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपके लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा और इसे आपको याद रखना है।
  • इसके बाद होम पेज पर वापस आए और अपने लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करें।

  • लोगों करते ही एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा फिर Check Your Eligibility फॉर्म भरे और कंफर्म करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे पर्सनल एकेडमी फैमिली और बैंक डिटेल्स को सही से भरे।
  • जरूरी दस्तावेज जैसे मार्कशीट आधार कार्ड आय प्रमाण पत्र आदि को स्कैन करके अपलोड करें।
  • फॉर्म को चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी रसीद डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको टाटा कैपिटल पंप स्कॉलरशिप 2025 से 26 की पूरी जानकारी सरल भाषा में डिटेल्स में बताया है यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा मौका है जो अपनी पढ़ाई को पैसों की वजह से पूरा नहीं कर पा रहे हैं अगर आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसकी जानकारी हमने ऊपर दे दी है जानकारी लेकर जल्द से जल्द आवेदन करें।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जो इस स्कॉलरशिप का फायदा लेना चाहते हैं कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में जरूर पूछ सकते हैं।

Important Links

My Official Social Media

My Official Website Visit Now
Youtube ChannelClick Here
Whatsapp ChannelClick Here
Telegram ChannelClick Here
Instagram IdClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top